Ramayana 2027 & Chandu Champion Rajamouli upcoming movie Review in Hindi

Ranbir Kapoor’s Ramayana budget ₹835 crore; film to release in 2027. Chandu Champion to be released on 14 Jun, 2024. Ramayana 2027 & Chandu Champion Rajamouli upcoming movie Review in Hindi

Ramayana 2027 & Chandu Champion Rajamouli upcoming movie Review in Hindi
Ramayana 2027 & Chandu Champion Rajamouli upcoming movie Review in Hindi

कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में अंदर-अंदर बातें चल रही हैं कि एक ऐसा टीजर या फिर ट्रेलर आने वाला है। जो 2024 का पूरा गेम बदल देगा आपको पता चला कनप्पसामी को गुज बम्स का असली मतलब सिखाया था और अब कनप्पसामी जी का कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। तो दूसरी तरफ बॉलीवुड में शाहरुख खान का एक सीक्रेट लुक लीक हो गया है, जिसको काफी लोग उनकी नेक्स्ट फिल्म किंग के साथ जोडकर उनकी नेक्स्ट फिल्म किंग के साथ जोड़कर देख रहे हैं। पता चल ही गया होगा आपको फिल्म में एसआर के एक डॉन का कैरेक्टर प्ले करेंगे जो सुहाना खान को अंडरवर्ल्ड की दुनिया में गुरु बनके गाइड करेंगे 200 करोड़ के बजट पर फिल्म को बनाया जा रहा है, जो अब टोटली शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्म होगी 2000 25 में सिद्धार्थ आनंद पैसे लगा रहे हैं।

विक्रम राठौर जैसा ग्रे शेड कैरेक्टर और लुक्स दोनों रिपीट हो सकते हैं। इवन पास्ट प्रेजेंट में रईस वाला शाहरुख खान का कमबैक भी हो सकता है कमबैक से याद आया अक्षय कुमार जिनको सब लोग सोच रहे हैं। अपने करियर के लास्ट स्टेज प पहुंच गए हैं, और अब वापसी करना असंभव है। वो वापस डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कोलैबोरेट करने वाले हैं। माने वही जोड़ी जिसने इंडियन सिनेमा को भूल भूलेया जैसा एक्सपीरियंस गिफ्ट किया था और कमाल की बात ये नई वाली फिल्म अक्षय और प्रियदर्शन की सेम हॉरर कॉमेडी थ्रिलर होने वाली है।

जो शायद एक रियल लाइफ इंसिडेंट पे बेस्ड होगी फिल्म में हीरो एक है लेकिन हीरोइन तीन-तीन बताई जा रही हैं। क्यारा आडवानी सबसे पहला नाम उसके बाद साउथ सिनेमा से टैलेंट फैक्ट्री कीर्ति सुरेश और सबसे बड़ा नाम द आलिया भट्ट ये अक्षय कुमार के अगेंस्ट लीड रोल प्ले कर सकती हैं। एक भूरिया टाइप के रोल में भूल भुलैया फ्रेंचाइजर पार्ट इसी साल दिवाली पर रिलीज होना है, और कुछ फोटोज लीक हुए हैं फिल्म के सेट से और आप हैरान हो जाओगे यह सुनकर फिल्म में कार्तिक आर्यन हीरो जरूर हैं। लेकिन इस बार सबसे इंपॉर्टेंट कैरेक्टर विजयराज प्ले करने वाले हैं।

जो फर्स्ट टाइम इस फ्रेंचाइजी मारेंगे पता चला है। कार्तिक आर्यन वाले बाबा को ओरिजिनल मंजुलिका विद्या बालन से मिलाने वाला कोई और नहीं विजय राजी होंगे शायद एक तांत्रिक वाले कैरेक्टर में माधुरी दीक्षित फिल्म में विलन बनने वाली हैं। जो ओरिजिनल मंजुलिका के पास्ट से वापस आएंगी भूत बनकर फिल्म में तृप्ति ढिमरा भी बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रही हैं। वैसे कार्तिक आरणन को नेक्स्ट टाइम बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए दिवाली तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उनकी दूसरी फिल्म का अनाउंसमेंट आ गया है। चंदू चैंपियन ये रिलीज होने वाली है।

14 जून को इन थिएटर्स इंडिया के फर्स्ट पैरालंपिक गोल्ड मेडल विनर की कहानी पे बेस्ड होने वाली है, कार्तिक की नेक्स्ट फिल्म एक वॉर जीरो की कहानी है। ये जिनको सात गोलियां लगने के बाद भी मौत हरा नहीं पाई और बाद में अपनी विल पावर से लड़कर इंडिया को फर्स्ट गोल्ड मेडल जिताया इन्होंने इन स्विमिंग पैरालिसिस इवेंट ऐसी कहानी जो रोंगटे खड़े कर देगी बड़ी स्क्रीन पर देखने के बाद वैसे फिल्म में कार्तिक से पहले सुशांत सिंह राजपूत इस कैरेक्टर को प्ले करने वाले थे तो कार्तिक के ऊपर प्रेशर सॉलिड होगा पी से प्रेशर और पी से प्रभास इनकी मेगा बजट फिल्म सलार के पार्ट टू की शूटिंग बहुत जल्दी शायद इसी महीने स्टार्ट होने वाली है।

इनसाइड न्यूज़ यह है, कि फिल्म के मेकर्स एक अनाउंसमेंट वीडियो डाल के पब्लिक को नेक्स्ट पार्ट का छोटा सा ग्लिम्स दिखाने वाले हैं। वो डायनासोर वाला डायलॉग याद है, पार्ट वन का टीजर बनके आया था जो अब उस डायलॉग को कंप्लीट करने का टाइम आ गया है। बॉस पता तो यह भी चला है, शायद प्रभास को इस ट्रांसफॉर्मेशन वाले कैरेक्टर लुक के साथ री इंट्रोड्यूस किया जाएगा सलार टू के छोटे से टीजर में बेस्ट न्यूज़ यह है। शायद इस बार फिल्म में वाकई सलार इनटू केजीएफ यूनिवर्स का क्रॉसओवर होने वाला है। जिसका हिंट खुद पृथ्वीराज सुकुमारन ने दिया है।

अब प्रभास की बात हो गई तो बाहुबली के जीनियस राजामौली कैसे पीछे रह सकते हैं। इनकी नेक्स्ट फिल्म से बहुत बड़ा अपडेट आया है। एक जंगल एडवेंचर पे बनने वाली फिल्म जो शायद इंडिया में आज तक की सबसे महंगी फिल्म होगी उसके लीड एक्टर महेश बाबू को राजामौली सर ने एक वार्निंग दी है पता चला है। फिल्म में महेश बाबू एकदम डिफरेंट लुक में नजर आने वाले हैं। जैसा आज तक किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया उनके पूरे करियर में इसीलिए अगले कुछ हफ्ते या फिर महीने साल के लिए महेश बाबू कैमरे पे बिल्कुल नजर नहीं आएंगे स्ट्रिक्ट वार्निंग मिली है।

अपने लुक को छुपा के रखने की आरआरआर के बाद राजा मौली सर से एक्सपेक्टेशन एक नहीं दो-तीन ऑस्कर जीत के लाने की है और इसीलिए बंदा सारे लेवल्स को क्रॉस करके ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सिनेमा बनाना चाहता है। 1000 करोड़ के आसपास का बजट बता रहे हैं लोग अभी से जब शूटिंग स्टार्ट नहीं हुई है। कम से कम 3000 करोड़ बिजनेस एक्सपेक्टेड है। इस फिल्म से जब तक वो फिल्म नहीं आती तब तक इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है।

रणबीर कपूर वर्सेस यश की नेक्स्ट सुपर डुपर एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण लेटेस्ट न्यूज़ आई है, कि फिल्म को बनाने में पूरे 850 करोड़ खर्च किए जाएंगे माने इंडिया में बनने वाली किसी भी फिल्म से बहुत ज्यादा नंबर होगा सुनकर चौक जाओगे आप पूरे 600 दिन लगने वाले हैं फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन वाले काम में और इसीलिए फिल्म की रिलीज डेट 2025- 26 नहीं 2027 हो सकती है, और तो और फिल्म को तीन पार्ट्स माने ट्राइल जीी में रिलीज करना है।

तो भैया अगले 10 साल कहीं नहीं गए और सोचो टोटल बजट कितना होगा इस प्रोजेक्ट का लेकिन बोल रहे हैं। से अफता को बनने में टाइम जरूर लगा था बट फिल्म के फाइनल रिजल्ट ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया था ठीक उसी लेवल का पैन वर्ल्ड सिनेमा बना के रिलीज शूटिंग के साथ स्पेशल इफेक्ट्स कटुवा बन के रेस जीतने वाली है। फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में ऑलमोस्ट 20 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है और लेस कंपटीशन की वजह से नंबर धीरे-धीरे 3040 तक चला जाएगा।

वैसे तो फिल्म का बजट 50 करोड़ के आसपास का है। प्रमोशन वगैरह सब मिलाके लेकिन फिल्म के डिजिटल ओटीटी राइट्स और म्यूजिक के साथ कलेक्शन जोड़कर प्रॉफिट आएगा और अब एक खतरनाक वाली बैड न्यूज़ किया जाएगा। रामायण को जिसमें रियल लोकेशन बड़े मिया छोटे मियां के डिजास्टर होने का सबसे बड़ा डेंट पड़ गया है। टाइगर शॉफ के स्टारडम पे अंदर ही अंदर न्यूज़ आई है, कि बंदे की नेक्स्ट आने वाली मूवीज जिनका सिर्फ अनाउंसमेंट हुआ है। अभी तक वो हो या फिर परमानेंट कैंसिल हो सकती हैं।

गणपत फिल्म का सीक्वल अब शायद ही कभी देखने को मिले नॉट कंफर्म तो रैमो हॉलीवुड वाली फिल्म का देसी वर्जन विद टाइगर भी अब कभी देखने को ना मिले और हां गोविंदा सर की आइकॉनिक फिल्म हीरो नंबर वन का भी रिमेक बनने वाला था। विथ टाइगर स्टॉफ एंड दिशा पाटनी शायद उस पर भी ताला लग गया है। सिर्फ टाइगर नहीं काफी लोगों की फिल्म पे खतरा मनरा रहा है।

Leave a Comment

Translate »