Panchayat Season 3 REVIEW in Hindi

राजनीति, मारधाड़ के साथ Comedy का तड़का। चलिए जानते हैं इस बार क्या खास देखने को मिलने वाला है। Panchayat Season 3 REVIEW in Hindi

Panchayat Season 3 REVIEW in Hindi
Panchayat Season 3 REVIEW in Hindi

इस साल की सबसे बड़ी दुविधा हम लोगों के लिए सिर्फ एक थी पंचायत सीजन 3 या फिर मिर्जापुर सीजन 3 कौन सा शो पहले देखना चाहिए। किसी एक को चुनना पड़ेगा फिर पता चला 28 मई 2024 को फुलेरा के दरवाजे पब्लिक के लिए खुल जाएंगे और प्राइम वाले चाचा की मेहरबानी से मैंने पूरा शो 2 दिन पहले ही देख लिया था। यकीन मानोगे आप पूरा शो खत्म करने के बाद ईमानदारी से एक लाइन का रिव्यू बताऊं यह पंचायत सीजन 3 कम और मिर्जापुर सीजन 3 ज्यादा लग रहा है। यह कैसे पॉसिबल है यही सोच रहे हो ना बॉस इस बार पंचायत में ऐसा बहुत कुछ होने वाला है जो आपने सपने में भी नहीं सोचा है।

एकदम अनएक्सपेक्टेड सीजन टू की एंडिंग देखने के बाद आपको लगा होगा इस लेवल के इमोशंस शायद दोबारा किसी भी शो में एक्सपीरियंस करना अब नामुमकिन है नहीं हो सकता, बट बॉस पंचायत सीजन 3 का क्लाइमैक्स लिटरली उस एंडिंग से भी 100 गुना ज्यादा खतरनाक है। मिर्जापुर का लेवल भी क्रॉस कर दिया इन लोगों ने शो के आखिरी एपिसोड के लास्ट 20 मिनट में जो होगा ना उसको ही सिनेमा बोला जाता है। ज्यादा बड़ी बात नहीं बोलूंगी अनुराग सर की गैंग्स ऑफ वासेपुर की यादें ताजा हो जाएंगी।
टीवीएफ का तो दूसरा नाम ही इमोशंस है।

ये लोग बहुत अच्छे से जानते ते हैं सिनेमा के पर्दे पे असली जिंदगी को कैसे दिखाना है। वही किया है, इस बार शो ने रियल लाइफ में हमेशा सब कुछ बढ़िया-बढ़िया नहीं होता कभी आते हैं। असंभव चैलेंजेबल की एंडिंग एक्सप्लेनेशन 35-40 मिनट लंबे हैं। पूरा शो एक साथ देखने के लिए आराम से 6 घंटे का बलिदान देना पड़ेगा शो की कहानी वहीं से वापस लौटती है। जहां पे हम लोगों को छोड़ा था पहला सीन देखते ही ऐसा लगेगा नहीं पूरे 2 साल बीत गए लास्ट सीजन देखे हुए नया क्या मिलेगा इस बार सीजन टू के कंपैरिजन में पंचायत सीजन 3 फैमिली ड्रामा बहुत कम और पॉलिटिक्स वगैरह में कहानी को ज्यादा इंवॉल्व करेगा पिछले दो सीजंस ने आपका इंट्रोडक्शन फुलेरा गांव में रहने वाले लोगों से करवाया था।

लेकिन सीजन थ्री में खुद फुलेरा गांव इस शो का लीड कैरेक्टर बनने वाला है, और ऐसा फर्स्ट टाइम होगा जब पंचायत में सिर्फ अच्छे लोग नहीं बल्कि विलेंस की पूरी फौज एंट्री मारेगी जिसके सरदार विधायक जी को आप सब बहुत अच्छे से जानते होंगे विधायक जी का कैरेक्टर बहुत कम इस्तेमाल हुआ था। लास्ट सीजन में लेकिन इस बार सारी शिकायत दूर हो जाएंगी। यह बंदा अकेला पूरी कास्ट प भारी पड़ गया है। मैं बता रही हूं पंचायत का नाम बदलकर मिर्जापुर रख देना चाहिए क्योंकि विधायक जी वर्सेस फुलेरा के बीच इस बार जंग नहीं वर्ल्ड वॉर होने वाला है क्या आपको लगता है।

एक लॉकी की वजह से कोई जेल जा सकता है हंसी मजाक सोच रहे होंगे लेकिन पंचायत के अंदर यह मैटर बहुत सीरियस बनने वाला है। यही फर्क है पंचायत में इस बार बातों-बातों में किसी लड़ाई का सलूशन नहीं निकलेगा मुलाकात और मुका लात से शो की शुरुआत और एंडिंग दोनों होगी प्रहलाद चाचा का वो ट्रेलर में स्माइल वाला सीन जिसको देखकर पूरा हिंदुस्तान खुश हो रहा था। आप सोच भी नहीं सकते वहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा बस ऐसा ही है। यह पूरा शो इस बार बाहर से सब कुछ हंसी मजाक लेकिन अंदर-अंदर ऐसे ट्विस्ट जिसमें जंग बिल्कुल आरपार की लड़ी जाएगी।

बात जान पे आ जाएगी डीडी एलजे तो आप सबने देखी होगी इस बार एसआर एलजे सजीव जी रिंकी ले जाएंगे देखने को तैयार रहिए। सिर्फ इतना बता सकती हूं जो सोच रहेते हम लोग वो फाइनली हो गया है और हां भैया जी पठान जवान के बाद आपको क्या लगा शाहरुख खान का कमबैक दुनिया में सबसे बड़ा होगा गलत गजब। बेइज्जती वाली बात होगी अगर इनकी वापसी पे आप शाहरुख खान से ज्यादा खुश नहीं हुए तो बंदे का कैरेक्टर लिटरली शो का एक्स फैक्टर बनके आया है। पता है, पंचायत जैसे शो बॉलीवुड फिल्मों से अलग क्यों फील होते हैं, क्योंकि यहां कोई हीरो हीरोइन नहीं है कोई भी कैरेक्टर कभी भी शो में सबसे इंपॉर्टेंट बन सकता है।

टीम एफर्ट्स वाला शो है ये जिसमें सचिव जी प्रधान जी कहानी में लीड हो सकते हैं। लेकिन प्रहलाद चाचा और विकास शायद सीजन के सबसे बड़े स्टार बन जाए यही ताकत है। इस शो की जब पूरी दुनिया शहर की तरफ भाग रही है। पंचायत एक छोटे से गांव के अंदर इतनी इंटरेस्टिंग कहानियां सुना रहा है, कि सच में सीजन थ्री देखने के बाद आपको मौका मिलेगा ना अगर तो सब कुछ छोड़कर सबसे पहले फुलेरा गांव में छोटा सा एक कमरे का घर खरीदोगे तो यार मेरी तरफ से पंचायत सीजन थ को मिलेंगे। पांच में से पूरे पांच स्टार्स एक भी गलती गलती से छोड़ी नहीं इन लोगों ने पहला स्टार सीजन थ को सीजन टू से बिल्कुल अलग बना देना जो बिकता है। वो नहीं दिखाना जो दिखाना है।

उसको बेचने लायक कंटेंट बनाना दूसरा स्टार शो का क्लाइमैक्स स्पेशली लास्ट के तीन एपिसोड्स में ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं कि आपको यकीन नहीं होगा। पंचायत ही देख रहे हो ना तीसरा स्टार इतने रिलेटेबल कैरेक्टर्स बनाना स्पेशली प्रहलाद द स्टार सचिव जी विथ रिंकी और विधायक वर्सेस प्रधान सब कुछ याद रहेगा।
खत्म होने के बाद चौथा स्टार बिना कोई बजट बिना कोई फेमस एक्टर सिर्फ राइटिंग और टैलेंटेड एक्टर्स के दम पर इंडिया का सबसे फेवरेट शो बनाना राइटर सर तोहफा कबूल करो और लास्ट में पांचवा इमोशंस एकदम रियल बिल्कुल नेचुरल सिर्फ दिखेंगे नहीं फी फील करोगे अपने अंदर। उसमें सस्पेंस घुसा देना वाओ यार तो बॉस 2024 में अब तक जो भी देखा है कोई भी फिल्म कोई भी सीरीज सब कुछ साइड में रख दो पंचायत नंबर वन था है और हमेशा रहेगा 500 स्टार्स और हां शो में एक गाना है।

Leave a Comment

Translate »