Kalin bhaiya ने पूछा- भूल तो नहीं गए हमें? लंबे इंतजार के बाद मिली ‘Mirzapur 3’ की पहली झलक। Mirzapur 3 Teaser Review in Hindi | Mirzapur Season 3 Trailer Release Date
Mirzapur 3 Teaser Review in Hindi
हां भाई देख लिया Panchayat Season 3? लाइफ में यार पहली बार ऐसा लग रहा है जिसने भी बोला था सब्र का फल मीठा होता है। वो बंदा सच में जीनियस था क्योंकि, पंचायत सीजन थ मीठा नहीं पूरी मिठाई की दुकान जैसा एक्सपीरियंस लेकर आया है। अनडाइन है ये ध्यान से सुना आपने मैंने बोला अभी तक क्योंकि कुछ दिनों बाद वो आने वाला है, जिसको वेब सीरीज की दुनिया का किंग बोला जाता है और राजा सिर्फ एक होता है मिर्जापुर सीजन 3 वन ये सवाल पूछ पूछकर प्राइम वाले चाचा ने पब्लिक के जख्मों पे नमक छिड़क रखा है। पिछ पिछले कुछ दिनों से लेकिन बस अब बहुत हुआ फाइनली मैंने आप लोगों के लिए सब कुछ पता लगा लिया है।
अनाउंसमेंट टीजर ट्रेलर और फाइनल रिलीज डेट सब कुछ एग्जैक्ट बताऊंगी बट उससे पहले एक बैड न्यूज़ और एक गुड न्यूज़ दोनों है। मेरे पास पहले बुरी वाली से शुरुआत कर लेते हैं यार मिर्जापुर सीजन थ पिछले दोनों सीजन से काफी अलग होने वाला है। क्योंकि इस बार जंग हाथ पैर बंदूक से नहीं दिमाग से पूरा वर्ल्ड वॉर लड़ा जाएगा अभी तक एम फॉर मिर्जापुर एम फॉर मेल्स हुआ करता था। लेकिन इस बार शो में नारी शक्ति का मैसेज दिया जाएगा दोस्तों फेमिनिज्म बट यह वाला नहीं हो होगा।
अभी इसे एक सॉलिड सीक्रेट बता रही हूं आपको इस बार शो में सबसे इंपॉर्टेंट कैरेक्टर इन मैडम का होने वाला है। यह कौन है वो आप पता लगाओ इनके अलावा जो फीमेल कैरेक्टर्स मिर्जापुर 3 की गद्दी का गणित डिसाइड करेंगे उसमें नंबर टू पर बीना जी होंगी जिनको टीजर में भी दिखाया था शो के मेकर्स ने पोजीशन नंबर तीन पे मिसेस मुन्ना त्रिपाठी शो में जान डालेंगे जो अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए इस बार तांडव करने वाली हैं। लास्ट में अपनी गोलू मोलू पापा से प्रॉमिस किया था मिर्जापुर की गद्दी पर बैठना है, तो आंखों के सामने बहन को गोली लगने का हिसाब भी तो बराबर बबर करना है।
इन शॉर्ट भैया जी इस बार मिर्जापुर को देखते टाइम एक्सपेक्टेशन खूब लगाना लेकिन कुछ डिफरेंट अलग देखने को तैयार रहना। जैसे सेक्रेड गेम्स टू में हुआ था अब गुड न्यूज़ तो सुन लो पिछले कुछ दिनों से आपने नोटिस किया होगा यह ओटीटी वाले ना आपस में एक साथ मिलकर हम सबको पागल बना रहे हैं। बाहुबली जैसी फिल्म के नाम पर एनिमेटेड सीरीज को बनाया राजा मौली ने लेकिन पूरे हाई प पानी फेर दिया हॉट स्टार ने सिर्फ दो एपिसोड रिलीज करके ये जिस बंदे ने भी इन ओटीटी वालों को हर हफ्ते एक नया एपिसोड रिलीज करने का आईडिया दिया है।
ना उस पापी के लिए नर्क में अलग से जगह खाली छोड़ दी गई है तो फिलहाल लाइफ की सबसे बेस्ट न्यूज़ यही है कि मिर्जापुर 3 के साथ ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट नहीं होने वाला है। दोस्तों यह वाला डर एकदम अंदर से निकाल सकते हो आप शो जब भी आएगा एक साथ सारे के सारे एपिसोड्स लेकर ही आएगा क्योंकि मेकर्स जानते हैं। एक हफ्ता तो छोड़ो लोग एक घंटे वेट नहीं करेंगे नेक्स्ट एपिसोड का और सोचो ये बात जानते हुए भी प्राइम वाले चचा कब से लोगों को ये हिंदी वर्णमाला का नाच नचा रहे हैं।
हर रोज एक पोस्टर डाल के मजे लिए जा रहे हैं, लेकिन गलती उन लोगों की नहीं है। गलती हम लोगों की है जो सारे जवाब सामने होते हुए भी मिर्जापुर सीजन 3 वेन इस पहेली को सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं निकालो डायरी अरे मजाक नहीं कर रही हूं। सच में निकालो डायरी क्योंकि एक-एक चीज लॉजिकली बताऊंगी आपको टीजर ट्रेलर और फाइनल रिलीज डेट रेडी तो बॉस अभी दो दिन पहले मिर्जापुर की टीम ने बोला टर से टीजर अब दूर नहीं है।
सच में ये लोग झूठ बिल्कुल नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि सिर्फ 4 दिन बाद त से तारीख बताई जाएगी। माने मिर्जापुर सीजन 3 का फर्स्ट अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज किया जाएगा। 1 जून 2024 को 100% गारंटीड सिर्फ इतना नहीं बॉस इसके बाद आएगा। मिर्जापुर सीजन थ का छोटा सा लेकिन दमदार टीजर म से मिर्जापुर के दरवाजे सबके लिए खुल जाएंगे। समझे हिंदी वर्णमाला पे जरा हिसाब तो लगाइए मां तक पहुंचते पहुंचते कौन सी डेट आ जाएगी 10 जून 2024 इस दिन रिलीज होगा। मिर्जापुर 3 का टीजर ये सब नोट करते जाना वरना बार-बार रिपीट करके देखना पड़ेगा।
आपको इतना कॉन्फिडेंस से बोल रही हूं एक मौका तो दीजिए प्राउड फील करेंगे आप हां तो अब ट्रेलर के बारे में मैं खुद बताऊं, या फिर आप लोग हिसाब लगा लोगे अरे इजी है। ना बॉस ये हिंदी वर्णमाला कब खत्म हो रही है लास्ट कैरेक्टर गया से पूरे 11 दिन बाद 21 जून 2024 यहां रिलीज हो सकता है मिर्जापुर 3 का ट्रेलर क्या पता शायद ठीक 11:00 बजे उत्सव की तैयारी करो अब शो कब रिलीज होगा।
वो पता करने के लिए आपको चलना पड़ेगा कैलेंडर में थोड़ा सा पीछे जब टीम मिर्जापुर ने फर्स्ट पोस्टर डाला फर्स्ट पोस्टर और जो लास्ट पोस्टर कल डाला गया इन दोनों के बीच में एक चीज बिल्कुल कॉमन है। सेम टू सेम जो आगे वाले पोस्टर्स में भी नहीं बदलने वाली। यह वर्णमाला के पोस्टर्स मिर्जापुर के मेकर्स हर शाम घड़ी में 7:5 पे एकदम ईमानदारी से डालते हैं और आगे भी डालेंगे माने 5 जुलाई 2024 ये है मिर्जापुर सीजन 3 वन का एकदम करेक्ट वाला आंसर मेकर्स चिल्ला चिल्ला के सब कुछ स्कीमें बता रहे हैं।
कब से जल्दी से र कैप करा देती हूं सब कुछ 1 जून 2024 को अनाउंसमेंट पोस्टर 8 जून को टीजर फिर 21 को 11 बजे ट्रेलर और 5 जुलाई 2024 शो की फाइनल रिलीज डेट मुझे पता है। सर में थोड़ा-थोड़ा दर्द हो रहा होगा इसकी दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास नहीं जाना है। बस सुबह शाम दोपहर पंचायत का एक-एक एपिसोड देख लेना ओके अब ये मेरी थ्योरी है हो सकता है। आप लोगों के पास कोई और तरीका होगा जिससे मिर्जापुर सीजन 3।