Kalki 2898 AD Teaser REVIEW explained in Hindi

सिनेमा फैन्स में भौकाल, Amitabh Bachchan का यंग लुक देख उड़ेंगे होश। Kalki 2898 AD Teaser REVIEW explained in Hindi..

Kalki 2898 AD Teaser REVIEW explained in Hindi
Kalki 2898 AD Teaser REVIEW explained in Hindi

तो बॉस कल्की को इंडिया की सबसे महंगी फिल्म क्यों बोला जा रहा है? वह धीरे-धीरे अब सबको समझ आने लग गया होगा क्योंकि फिल्म के हीरो हीरोइन तो छोड़ो यह लोग एक कार को इंट्रोड्यूस करने के लिए 4-5 घंटे का बड़ा सा मेगा इवेंट ऑर्गेनाइज कर रहे हैं। ऑलमोस्ट 7 करोड़ का खर्चा हुआ है बुज्जी पे बट 7 करोड़ लगा के जो चीज़ फिल्म को डे वन, 70 करोड़ की ओपनिंग दिला दे इसको बोलते हैं मास्टरपीस प्लानिंग। पहले वह अमिताभ सर का अश्वथामा अवतार का डी एजिंग वीएफए शॉट उसने सिंगल हैंडेडली कल्की का हाइप – 100 से सीधा + 1000 तक पहुंचा दिया सिर्फ कुछ सेकंड में।

अब बुजी का 50 सेकंड का टीजर शायद इंडियन सिनेमा के अगले 50 सालों में बनने वाली मूवीज का इंस्पिरेशन बनके आया है। पावरफुल बैकग्राउंड म्यूजिक अनएक्सपेक्टेड क्वालिटी विजुअल इफेक्ट्स रोबो कैरेक्टर का स्क्रीन प्रेजेंस और दिमाग खिलाने वाला डिफरेंट कांसेप्ट बुज्जी विनर है। सर लास्ट टाइम मुझे नहीं याद जब एक कार को रिवील करने के लिए किसी फिल्म की टीम ने टीजर कट रिलीज किया था बट बुज्जी सिर्फ कार नहीं कल्की का सबसे बड़ा स्टार बन चुकी है। बॉस क्लियर एंड आउट इस लेवल के विजुअल शायद ही किसी दूसरी इंडियन फिल्म में आज तक देखे होंगे आपने ऑनेस्टली कल्की से इस लेवल का आउटपुट कोई एक्सपेक्ट नहीं कर रहा था।

हर कोई वेट करता ही रह गया कि कब टीजर में गलती ढूंढने का मौका मिलेगा वो मोमेंट आएगा जब bfxx4 वाला प्रभास टू कल्की वाला भैरवा यह शायद इंडियन सिनेमा में आज तक की सबसे बड़ी कमबैक स्टोरी बनने वाली है। फिंगर्स क्रॉस्मन vfx3 नहीं था तो दूसरा ऐसा सिनेमा जिसको देखकर फ्यूचर में लोग सीखेंगे टॉप क्वालिटी स्पेशल इफेक्ट्स कैसे बनाए जाते हैं। लास्ट टाइम इतने ज्यादा एफर्ट्स किसी फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स में मुझे शाहरुख खान की फिल्म रावन के अंदर नजर आए थे कुछ डिफरेंट बनाने का ट्राई किया था और सैडली जानते हो डर इस बात का है कि जिस ऑडियंस ने रावन को फेल कर दिया था।

वो फिर से एक बार कल्की को सेम उसी चश्मे से जज कर रही है। कल्की 2898 एडी एक अलग ही कैटेगरी की फिल्म बनती जा रही है जिसके लिए इंडियन ऑडियंस नॉट रेडी है। सर कुछ लोगों ने अभी से इसको फ्लॉप डिक्लेयर कर दिया है। कार के कांसेप्ट को छोड़कर ये लोग फोकस कर रहे हैं उसके शेप पे जेसीबी वाले मीम्स भी वायरल होंगे मैं अच्छे से जानती हूं तीन लेटर्स का छोटा सा शब्द वाओ यह बोलने की जगह बहुत मेहनत की जा रही है। फिल्म को जबरदस्ती ट्रोल करने में ड्यून की कॉपी ये सबसे कॉमन आर्गुमेंट है। सोचो अगर ऐसा रिस्पांस हॉलीवुड की ऑडियंस का होता ना तो हमें कभी ट्रांसफॉर्मर या फिर आयन मैन जैसी मूवीज देखने को ही नहीं मिलती किसी फिल्म को अच्छा या बुरा बोलना अलग बात है।

लेकिन अगर एक्सपेरिमेंट करने के लिए उसका मजाक उड़ा रहे हो तो शायद अच्छा सिनेमा आप डिजर्व ही नहीं करते हो सॉरी देखो फ्यूचर टेक्नोलॉजी पे बेस्ड मूवीज तो हॉलीवुड में हर दिन बनती है। लेकिन पास्ट हिस्ट्री माइथोलॉजी को फ्यूचर से कनेक्ट करना इसके लिए चाहिए असली दिमाग कल्की का विजन बहुत सॉलिड है । बॉस पास्ट में जाकर देवी देवताओं की हिस्ट्री से कहानी को उठाना है और सुपर हीरो स्टाइल में कन्वर्ट कर देना है।

प्रभास की ड्यूटी बहुत हैवी है इस बार क्योंकि व इकलौते अकेले लिंक होने वाले हैं । पास्ट और फ्यूचर के बीच में ऑडियंस को गाइड करना पड़ेगा पूरे रास्ते अभी तो सिर्फ अश्वथामा को रिवील किया तो सोशल मीडिया हिल गया बाकी इतने सारे कैरेक्टर्स हैं । इस फिल्म में जिनकी कहानी सिनेमा को नेक्स्ट लेवल पे पहुंचा देगी यहां पे सॉरी बोलना चाहूंगी मैं प्रभास के कट्टर वाले फैंस को मुझे पता है । फिल्म के कलेक्शन का मेन रीजन अपने डायनासोर का फायर ही होगा लेकिन कल की जिस तरह हर नए वीडियो के साथ पब्लिक को अपना फैन बना रही है ना उसका पूरा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन को देना चाहिए ।
स्टेप बाय स्टेप ऑडियंस को रेडी कर रहे हैं। कल की एस टोटल फिल्म को एक्सपीरियंस करने के लिए हर एक कैरेक्टर हर एक ऑब्जेक्ट आपके दिमाग में सेट किया जा रहा है ।

सबसे बड़ा चैलेंज नाग अश्विन के लिए यही था कि एक सुपर हीरो फिल्म को फैमिली ऑडियंस तक कैसे पहुंचाना है और उसका जवाब उन्होंने बुज्जी के वीडियो से दिया है । देखा आपने कैसे एक नली फील देने के लिए बुज्जी को वॉइस ओवर दिया गया है कीर्ति सुरेश की आवाज में यही है नाग अश्विन का एक्स फैक्टर इसको बोलते हैं ।

चालाक क्रिएटिविटी स्मार्ट सिनेमा को इजी और सिंपल बना देना जो सिलेक्टिव ऑडियंस नहीं मासस को भी तुरंत समझ आ जाए बट देखो मैं भी जानती हूं और आप भी जानते हो कल की 2898 एडी अगर गलती से भी पिट जाती है। ना तो हर कोई सीधा ब्लेम डालेगा बेचारे प्रभास के ऊपर तो फिर अगर फिल्म अच्छा परफॉर्म करती है, तो उसका क्रेडिट प्रभास से पूरा छीन नहीं सकते हम लोग बुज्जी के लास्ट शॉट में बंदे का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का लग रहा है । वैसे अब यार मेरे हिसाब से टीम का को ज्यादा डिले नहीं करना चाहिए।

फिल्म के ट्रेलर रिलीज में हाइप सॉलिड है। फिल्म का लोगों के बीच में मार दो हथौड़ा क्या बोलते हो आफ्टर मुलाकात विद बुज्जी प्रभास कुछ नया डिफरेंट बनके बाहुबली के रिकॉर्ड्स को चैलेंज करेंगे, या फिर ओवर एक्सपेरिमेंट ऑडियंस को फिल्म से दूर तो नहीं कर देगा? बुज्जी का टीजर आपको पर्सनली कैसा लगा 10 में से कितने नंबर दोगे जल्दी बताओ।

Leave a Comment

Translate »