HSRP number plate का क्या use है? | क्या HSRP number plate मिलना muskil है? | HSRP number plate orginal है या Fake in Hindi

HSRP Number plate लगाने के फ़ायदे, HSRP Number plate की कीमत, क्या HSRP number plate लगाना ज़रूरी है ? क्यों लोग duplicate HSRP number plate लगाना चहते है? HSRP number plate का क्या use है? | क्या HSRP number plate मिलना muskil है? | HSRP number plate orginal है या Fake in Hindi…

HSRP number plate का क्या use है? | क्या HSRP number plate मिलना muskil है? | HSRP number plate orginal है या Fake in Hindi
HSRP number plate का क्या use है? | क्या HSRP number plate मिलना muskil है? | HSRP number plate orginal है या Fake in Hindi

HSRP एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है जिसमें एक फर्स्ट अ लोगो है अशोक चकर का उसके नीचे एक इंडिया आई एनडी बोलके एक अल्फाबेटिकल नंबर है उसके नीचे एक लेजर से प्रिंटेड एक नंबर है जो रिपीट नहीं हो सकता वही एचएसआरपी है जैसे कि आप सुना होगा पंचिंग नंबर आते हैं हर पंचिंग नंबर एचएसआरपी नहीं होता है अ आप लोग बहुत सारे डुप्लीकेट या इनवैलिड बोल सकते हैं आप डुप्लीकेट नहीं वालेट भी बोल सकते हैं जो पंचिंग नंबर प्लेट आ रहे हैं जैसे कि लोगो भी है उसमें इंडिया भी है बट नीचे लेजर प्रिंटेड नंबर नहीं है।

एक एक नंबर गवर्नमेंट की तरफ से प्रोवाइड किया जा रहा है भैया जो रिपीट नहीं हो सकता। जैसे कि आप गाड़ी चोरी हो गई तो दूसरे गाड़ी का नंबर डाल के चलवा रहे थे लोग तो अभी नहीं चला सकते। अगर आपको नंबर चाहिए तो आप ऑनलाइन बुक करेंगे। बुक करने के बाद जो आपका नंबर है शोरूम को पहुंचेगा। जी हां जैसे आधार का एक नंबर रहता जो रिपीट नहीं होता वैसा ही सेम नंबर अभी बाइक्स के लिए आ गया है। जी हां आप वैसे बता सकते हैं कि डबल रिपीट नहीं होने वाला नंबर है ये गवर्नमेंट प्लान इन फ्यूचर मे बी मैं ऑथेंटिकली नहीं बोल सकता। मे बी इन फ्यूचर गवर्नमेंट प्लान कर रही है कि। फास्ट ट्रैक के रिप्लेसमेंट में गाड़ी नंबर को यूज कर सकते हैं।

अदर वाइज आप जैसे कि हैदराबाद जाते वक्त देख रहे हैं अ बड़े-बड़े स्पीडोमीटर्स लगे हुए हैं। आपकी व्हीकल आने से पहले अप्रॉक्स 100 टू 200 मीटर पहले ही आपकी गाड़ी का नंबर और गाड़ी की स्पीड शो करता है। ये एचएसआरपी नंबर प्लेट को लेके ही होता है। जैसे कि 2019 से बिफोर जितने भी व्हीकल्स है सबको मैंडेटरी है ये चाहे वो टू व्हीलर हो फोर व्हीलर हो या लॉरी बस ऑटो टमटम कोई भी व्हीकल हो उसको मैंडेटरी है। ये जी हां जो 19 के बाद के जितने ही व्हीकल्स हैं सभी को ऑलरेडी लगा हुआ है। आप अगर आपकी गाड़ी।

गवर्नमेंट के कुछ चार्जेस हैं 300 टू 500 टू व्हीलर के लिए प्लस जो भी कमर्शियल व्हीकल के लिए। एक रिसीप्ट देंगे जो आप लेकर शोरूम को जाना होगा। शोरूम वाले आपको हम एक डेट देंगे स्लॉट।

वो डेट पर आप शोरूम को विजिट करेंगे तो कर रहे भैया हम एक जस्ट एक ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं फॉर द कस्टमर्स लास्ट भैया लास्ट मैं एक 8 इयर्स से इंश्योरेंस सर्विस में हूं जैसे कि आप जानते हैं मैं ऑलमोस्ट स्कूल्स के इंश्योरेंस करता हूं अ प्राइवेट व्हीकल्स है टू व्हीलर्स है कमर्शियल व्हीकल्स है सभी का कंप्लीट इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइड करता हूं मैं कंप्लीट ऑनलाइन सर्विस है जैसे कि आप ऑनलाइन व्हीकल ट्रांसफर कर सकते हैं कार ट्रांसफर लोन कैंसिलेशन कर सकते हैं या लोन एंडोर्समेंट करा सकते हैं और न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं या इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए।

दिल्ली में फर्स्ट अप्रैल 2017 से पहले के सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट फिर कलर कोडेड इस्टीकर लगाना जरूरी कर दिया गया है। वाहन मालिकों को इसके लिए डेडलाइन भी दे दी गई है। इसके अलावा तय सीमा पर एचएसआरपी लगाने पर भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है। दोस्तों, दरअसल उन्हें गाड़ियां है उसमें HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट कंपनी से लेकर आ रही है जबकि पुरानी गाड़ियों में इसे लगाना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर आपका चालान हो जाएगा। इसी चाहत के डर का फायदा नंबर प्लेट लगाने के काम से जुड़े लोग उठा रहे हैं।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की तरह दिखने वाली डुप्लीकेट नंबर प्लेट मार्केट में धड़ल्ले से बेची जा रही है। इन फर्जी नंबर प्लेट के लिए 406 ₹100 तक का चार्ज लिया जा रहा है। ए पब्लिक को असली और नकली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बारे में इतनी जानकारी नहीं है और इसी का फायदा मार्केट में बैठे लोग उठा रही है। लोगों को पता नहीं कि जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सड़क किनारे दुकान खोलकर बैठे लोगों से लगा रहे हैं वह नकली है और चेकिंग हुई तो ऐसी गाड़ियों का चालान हो जाएगा। एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नंबर प्लेट लगाने वाले दुकान होगा। ऐसी कट्टी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी चल रही है और टीमों की ओर से कोई कार्रवाई न होने के कारण सिटी में कई जगह इसका फिर धड़ल्ले से चल रहा है। दुकानदारों से इसके बारे में पूछा गया था कि इस फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के बाद पकड़े नहीं जाएंगे क्या, तो उनका जवाब था कि इसे पहचान।

पाना बहुत मुश्किल होगा। इन दुकानदारों का कहना है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की तरह से बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में इन दुकानों पर पहुंचकर लोग नंबर प्लेट बाह बनवा रहे हैं। जबकि इसे बदलने के लिए जैसी निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन कर टाइम स्लॉट लेकर इसे आसानी से बदलवाया जा सकता है। में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की जरूरत और इसकी यह उपयोगिता को लेकर लोगों में अभी इतने जागरूक पर जागरूकता नहीं है। इसलिए उन लोगों को जहां मिल रहा है वह इसे लगवा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन और सेंटर पर भेज कर नंबर लगवाने से लोग बच रहे हैं।

पैसा आप देख लें कि लगने की वजह से डुप्लीकेट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवा रहे हैं। पिछले दिनों पार्टियों की तरफ से 10 और 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल के करीब 70,000 से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। ऐसे वाहनों का ऑनलाइन तरीके से आवेदन नहीं किया जा सकता। यदि कोई कोशिश करेगा तो पकड़ा जाएगा। इसलिए ऐसे वाहन चालक इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की तरह दिखने वाली नंबर को लगाकर उसे सिटी में चला रही है।

जल्द ही इसकी शिकायत पुलिस से की जाएगी। जिससे फर्जी तरीके से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाकर गाड़ियों पर लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके। आरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का बारकोड फर्जी नंबर प्लेट में नहीं होता है। जनता को जागरूक होने की जरूरत है। मैं इसको लगवाने से वाहन मालिक को है सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसलिए ऑनलाइन आवेदन करके थे वेंडर के पास जाकर है इसे लगाना चाहिए। यदि कोई इस बारे में शिकायत करता है तो इस संबंध।

में संबंधित संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपकी गाड़ी में लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट असली है या नकली इसके पहचान आप खुद से कर सकते हैं। नंबर प्लेट पर एक बार कोड होता है। हर गाड़ी का बारकोड अलग-अलग होता है। फर्जी तरीके से इस नंबर प्लेट को लगाने वाले बारकोड भी लिखते हैं। क्योंकि इस बार कोड के लगे होने पर पकड़े जाने पर उन पर कार्रवाई हो जाएगी।

Leave a Comment

Translate »