Ehraam-e-Junoon Season 2 promo in Hindi | Har Pal Geo Drama Ehraam-e-Junoon

Ehraam-e-Junoon Season 2 Promo | Promo Review | Har Pal Geo Drama Ehraam-e-Junoon Neelam Munir Life. Ehraam-e-Junoon Season 2 promo in Hindi | Har Pal Geo Drama Ehraam-e-Junoon

Ehraam-e-Junoon Season 2 promo in Hindi | Har Pal Geo Drama Ehraam-e-Junoon
Ehraam-e-Junoon Season 2 promo in Hindi | Har Pal Geo Drama Ehraam-e-Junoon

आज की Article में मैं आपको पाकिस्तान के न्यू अपकमिंग ड्रामा सीरियल एहराम जनू के सीजन टू के बारे में बताने जा रही हूं। ड्रामा सीरियल एहराम जनू इसकी कास्ट में कौन-कौन शामिल था, इसकी एंडिंग क्या हुई, और इसके सीजन टू की डिमांड क्यों की जा रही है, ये सारी डिटेल जानने को मिलेगी। आज की Article में तो चलिए, व्यूवर्स, स्टार्ट करते हैं। आज की सीरियल एहराम जनू, जो इस साल का सुपर हिट ड्रामा साबित हुआ है। यह ड्रामा पाकिस्तान के ब्लॉकबस्टर ड्रामाजूनियर्स में से एक है। इस ड्रामा सीरियल की कास्ट में नीलम मुनीर, इमरान अब्बास, और निमरा खान शामिल थे। इस ड्रामा सीरियल की हैप्पी एंडिंग तो दिखाई गई है, लेकिन इस ड्रामा सीरियल को ऑडियंस ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि वो इसके सीजन टू की डिमांड के लिए इसके प्रोड्यूसर राजुल हक और अब्दुल्ला कादमान को पर्सनली रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

जिसकी वजह से इसके सीजन टू के जल्द ही आने के इम्कान हैं। इस ड्रामा सीरियल की स्टोरी की बात की जाए तो इसमें नीलम मुनीर की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी पॉजिटिविटी को दिखाया गया है, जिसको ऑडियंस ने बहुत ज्यादा लाइक किया है। इस ड्रामा सीरियल में अलबत्ता इमरान अब्बास के कैरेक्टर को क्रिटिसाइज भी किया गया है। इसके कैरेक्टर को क्यों क्रिटिसाइज किया गया है, वो इस बिना पे कि ये थ्रू आउट द ड्रामा नेगेटिव कैरेक्टर को सपोर्ट करते रहे हैं, जबकि एंड में इनको हैप्पी एंडिंग में दिखाया गया है। ऑडियंस इस के सीजन टू की डिमांड इसलिए कर रही है क्योंकि वो देखना चाहते हैं कि सजीला के साथ क्या हुआ, सजीला का अंजाम नहीं दिखाया गया। इस ड्रामा सीरियल में और ऑडियंस का यह कहना है कि इस ड्रामा सीरियल की एंडिंग बहुत जल्दी हो गई है, इसलिए सीजन टू को आना चाहिए।

इस ड्रामा सीरियल में ंजे के कैरेक्टर को ऑडियंस में बहुत ज्यादा पॉपुलर मिली है, बजाय इमरान अब्बास के कैरेक्टर के। इमरान अब्बास के कैरेक्टर को नीलम मुनीर के साथ पेयरिंग में तो पसंद किया गया है, लेकिन ओवरऑल इनके कैरेक्टर को क्रिटिसाइज किया गया है, क्योंकि इन्होंने सीरियसली किसी बात को भी नहीं लिया। ंजे, जो कि शुरू से ही शनी के लिए ट्रू फीलिंग्स है, शानी को इस चीज का एहसास लास्ट एपिसोड में होता है। जबकि थ्रू आउट द ड्रामा, वो सिर्फ और सिर्फ नेगेटिव कैरेक्टर सजीला को ही सपोर्ट करते रहते हैं। लेकिन कहा जा रहा है क्योंकि इस ड्रामा की स्टोरी ही ऐसी रखी गई है कि लास्ट पे ही जाके उसको इस चीज का एहसास होता है। लेकिन जैसे ही उसको एहसास होता है, इस ड्रामा सीरियल की एंडिंग दिखा दी गई, जिसकी वजह से ऑडियंस जो है, वो डिसपेंट हो गए।

क्योंकि वो अभी सजीला का एंड भी देखना चाहते थे, इसका अंजाम भी देखना चाहते थे, इसके साथ-साथ वो नीला मुनीर और इमरान अब्बास को इकट्ठे भी देखना चाहते थे। इन फ्यूचर लेकिन इस ड्रामा सीरियल को जल्द ही एंड किया गया। अब देखना ये है कि इसके सीजन टू में इनकी कास्ट को चेंज किया जाता है, या फिर दोबारा इसी कास्ट के साथ इसका सीजन टू सामने आएगा। बहुत सारी ऑडियंस इन दोनों को ही दोबारा देखना चाहती है, क्योंकि इनका कपल बहुत ज्यादा सुपर्ब रहा है। नीलम मुनीर और इमरान अब्बास के कैरेक्टर को ही सारी ऑडियंस देखना चाहती है। अब देखना ये है कि इसके डायरेक्टर प्रोड्यूसर इसकी कास्ट को चेंज करते हैं, या फिर इन्हीं को दोबारा स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। आप लोग इसकी कास्ट में किसको देखना पसंद करेंगे? क्या इसके सीजन टू में भी नीलम मुनीर और इमरान अब्बास को ही रखना चाहिए, या फिर इनकी कास्ट को इमरान अब्बास को रिप्लेस करके किसी और मेल कैरेक्टर को रखना चाहिए?

Leave a Comment

Translate »