illuminati Fahad Fazil new movie Aavesham. Aavesham Blockbuster Malayalam Movie Explained In Hindi | Fahad Fazil new movie illuminati
Aavesham Movie Explained In Hindi
मास सिनेमा की बात होती है, तो दो नाम दिमाग में सबसे पहले आते हैं । केजीएफ और पुष्पा ऐसा एक्सपीरियंस जिसने थिएटर को स्टेडियम बना दिया और फिर इस मास सिनेमा के अंदर इमोशंस वाली नई कैटेगरी को ढूंढ निकाला था एनिमल ने एक ऐसी कहानी जिसने करोड़ों लोगों के बचपन याद दिला दिए । लेकिन अब 2024 में कमाल की चीज हो गई तीन डिफरेंट मूवीज देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ एक फिल्म के अंदर तीनों का मजा एक साथ ले सकते हो आप थिएटर्स को स्टेडियम में बदलने वाला जबरदस्त एक्शन है।
हंसते-हंसते रुलाने वाले असली जैसे इमोशंस मिल जाएंगे और हां झुकेगा नहीं साला वाला क्लाइमेट भी है अंदर जितने में हम लोग एक टाइम सांस लेते हैं । ना उतने में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक मास्टर पीस बना के तैयार कर देती है हंसो मत एकदम सच है। ये अभी तक सिर्फ कंटेंट बेस्ड मूवीज के लिए मलयालम सिनेमा का नाम लिया जाता था, लेकिन इस बार मास का बाप बना के इन लोगों ने खुद को ऑलराउंडर साबित कर दिया और सबसे हैरान करने वाली बात 100 200 300 करोड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ी । इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 30 करोड़ लगा के 150 करोड़ का बिजनेस करके दिखाया है । आवेशम का नाम आजकल आपके कानों में एक बार तो जरूर सुनाई दिया होगा।
अब जब फिल्म ओटीटी पे आई है तो पब्लिक तक इसका रीच पहुंचाना बहुत जरूरी है इंडियन सिनेमा का असली पावर हम क्या-क्या बना सकते हैं समझ आएगा आपको हां तो क्या स्पेशल है इस फिल्म में जिसको देखकर लोग केजीएफ पुष्पा एनिमल सब कुछ भूल गए हैं शॉर्ट में फटाफट बता देता हूं जल्दी से फिर फिल्म भी तो देखनी है । आपको बॉस फिल्म चाहे कैसी भी लगे लेकिन एक बात की गारंटी मैं पक्का ले सकती हूं फाद फाजिल की एक्टिंग इस फिल्म में उस लेवल का सिनेमा आज तक नहीं देखा होगा ।
आपने बाकी एक्टर्स जो परफॉर्मेंस दो घंटे में अचीव नहीं कर पाते हैं वहां से तो फाद फाजिल की सिर्फ स्टार्टिंग होती है । एक ही बंदे को देखकर डर और रोना कैसे आ सकता है इस बार फिल्म का हीरो एक्चुअली में एक विलन को बनाया गया है । वो भी ऐसा वैसा नहीं एक खतरनाक गैंगस्टर जिसके पीछे मर्डर चोरी वायलेंस सरनेम जैसे हैं। समझ जाओ क्रिमिनल्स का अगर स्कूल खोला जाएगा तो उसमें रॉकी भैया पुष्पा भाऊ और रणविजय टीचर होंगे और प्रिंसिपल रंगा भैया बोलते तो यह भी है।
लोग जहां पे आज बैंगलोर एयरपोर्ट खड़ा हुआ है, ना वो जमीन अपनी फिल्म के हीरो या फिर कहूं विलन से डील में खरीदी थी गवर्नमेंट ने लेकिन सबसे चौकाने वाली बात जानते हो क्या इतना पॉपुलर और फेमस खतरनाक आदमी हर शाम बा में बैठकर अकेला दारू पीता है। कोई दोस्त नहीं है उसका और फिर एक रात बार में वो तीनों आते हैं मामूली से कॉलेज स्टूडेंट्स जिनको सीधा अपना गेस्ट ऑफ ऑनर बना के रिसीव करते हैं। डॉन साहब शहर के सबसे खतरनाक गुंडे मवाली इन छोटे बच्चों को सैल्यूट मारते हैं इनके एक इशारे पे वर्ल्ड वॉर शुरू हो सकता है।
रंगा भैया पावर जिंदाबाद दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है, कि कॉलेज हॉस्टल और पीजी को गोली मारो तीनों दोस्त सीधा रंगा भैया के घर में गैस नहीं ओनर बन के शिफ्ट हो जाते हैं । लेकिन एक अंदर की खबर बताऊं आपको सीक्रेट रहनी चाहिए । मेरे और आपके बीच ये तीनों लड़के एक हिडन मिशन की वजह से रंगा भैया के नजदीक आए हैं । बट छुपाने की आदत सिर्फ इन लड़कों की नहीं रंगा भैया ने भी काफी कुछ नहीं बताया है । अपने बारे में जिसमें सबसे डरावनी है, एक मर्डर की कहानी खुद अपने किसी फैमिली मेंबर का जिसकी बॉडी कुछ लोगों के हिसाब से आज भी रंगा भैया के घर में मौजूद है।
अब सोच के आराम से ये बताओ जब अपने फैमिली मेंबर का यह हाल किया डॉन साहब ने तो इन तीन लड़कों का सीक्रेट मिशन जब रंगा भैया को पता चलेगा एग्जांपल सेट करने के लिए पूरी दुनिया के सामने परेड होगी इनकी बिना गले के इतना डरो मत मेरे भाई यहीं पे तो शुरू होता है । फिल्म का असली खेल वो चीज जो आवेशम को केजीएफ पुष्पा एनिमल जैसी मास मूवी से एक लेवल ऊपर ले जाती है । फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट सस्पेंस थ्रिल मर्डर मिस्ट्री नहीं आवेशम एक आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म है, क्यों लगाना झटका नॉन स्टॉप लाफ्टर इतना शायद 10-15 फिल्में एक साथ देखकर भी हंसी नहीं आएगी।
आपको जितना यूमर आवेशम के दो-तीन सीन में छुपा हुआ मिल जाएगा फहद फाजिल टू इन वन कैरेक्टर गैंगस्टर विद कॉमेडी पंच ऐसा खतरनाक एक्टिंग परफॉर्मेंस है । इस बंदे का कि कोई भी एक्टर इनसे कंपीट नहीं कर सकता नंबर वन के लिए एक गाना था ना दिन को रात कहोगे तो रात कहूंगा ठीक वैसे ही इस फिल्म के जो राइटर हैं । वो आपके दिमाग को अपने इशारों पर कंट्रोल करते हैं।
हम लोग जब सब कुछ सीरियस सोचकर फिल्म देखते हैं, तो ये अचानक से कॉमेडी बाहर निकाल देते हैं । तब खुद पे हंसी आती है । फालतू डर रहे थे फिर जब आप सब कुछ जोक्स चुटकुला समझकर देखने लगते हो तो अचानक से मामला सीरियस हो जाता है । बात मर्डर तक पहुंच जाती है, बस कौन सा सीन कॉमेडी है और कौन सा वाला ट्रेजेडी इन दोनों के बीच में फर्क ना कर पाना यही चीज आवेशम का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर बन जाती है।
एक सरप्राइज ट्विज डाला है, कहानी में फिल्म के मेकर्स ने जो एक्चुअली में रंगा द गैंगस्टर की रियलिटी को रिवील करती है । वहां पे लिटरली आप शॉक हो जाओगे एनिमल का रणवीर वाला वो सीन याद है जिसने फिल्म को 900 करोड़ तक पहुंचा दिया सेम टू सेम वैसा ही इमोशनल झूला झूलने को रेडी हो जाओ । एक और बार जितना आप वो ट्विस्ट देखकर हैरान नहीं होंगे उससे ज्यादा इंपैक्ट डालता है । उस चीज को दिखाने का तरीका सिनेमा और रियल लाइफ का फर्क जीरो हो जाता है।
एक टाइम पे ऐसा लगेगा आप खुद को देख रहे हो स्क्रीन पे इतना रिलेटेबल डायलॉग्स बोले गए हैं । हर एक चीज से कनेक्ट कर पाओगे आप मास विद क्लास एकदम डिफरेंट सब्जेक्ट पे फिल्म बनाई है । डॉन गैंगस्टर वाला स्टाइल से सिर्फ धोखा है । कहानी ऐसी जिससे लाइफ में फर्स्ट टाइम मिलोगे आप बिल्कुल अनप्रिडिक्टेबल सिनेमा जिसके लास्ट सीन में जब तक स्क्रीन पे दी एंड लिखा ना आ जाए आपके दिमाग में शक रहता है । खत्म हुई या फिर एक और ट्विस्ट बाकी है । अच्छा एक चीज का एडवांटेज और है शायद आप दो बार सोचोगे एनिमल केजीएफ जैसी मूवीज अपनी फैमिली के साथ देखने में 90 पर लोग बिल्कुल नहीं देखने वाले लेकिन आवेशम एक टोटल फैमिली एंटरटेनर है।
कुछ भी वल्गर बोल्ड एडल्ट कंटेंट जिसको फैमिली से दूर रखना है । ऐसा एक भी सीन नहीं है फिल्म के अंदर हां बस एक चीज की वार्निंग जरूर देना चाहूंगी अगर आप आप किसी एक्टर के बहुत कट्टर वाले दिल से सॉलिड टाइप के फैन हो ना उसको नंबर वन मानते हो पूरी दुनिया में तो यार आवेश में फहद फाजिल को जिसने एक बार देख लिया । ना वो सच में सारे एक्टर्स को भूल जाएगा फिल्म खत्म होने के बाद सिर्फ एक नाम सुनाई देगा नंबर वन अब इतना सब कुछ सुन लिया तो कितना सही कितना गलत पता लगाने की जिम्मेदारी भी आप लोगों की है ।